बाड़मेर. जिले बायतु थाना क्षेत्र के तीन दिन पहले एक कलयुगी पिता ने अपने ही 6 साल के मासूम बच्चे को टांके में डालकर उसकी हत्या कर दी थी और इसके बाद मौके से फरार हो गया था. मृतक की मां ने बायतु थाने में आरोपी पिता सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. वहीं सोमवार को पीड़ित मां ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर हत्यारे पिता को गिरफ्तार करने की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने मासूम की हत्या करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है.
दरसअल बायतु थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव में 3 दिन पहले एक कलयुगी पिता ने अपने ही 6 साल के मासूम बच्चे को टांके में डालकर उसकी हत्या कर दी थी. मृतक की मां ने बायतु थाने में आरोपी पिता के खिलाफ बायतु थाने रिपोर्ट पेशकर मामला दर्ज करवाया था, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इसके चलते पीड़ित मां ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा के समक्ष पेश होकर अपनी दास्तान बयां की और आरोपी पिता को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.