बाड़मेर. शहर के नेहरू नगर स्थित बादल नाथ मठ में जगदंबा माता शिव मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन गुरु गोरखनाथ महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा मठ से रवाना होकर सुभाष चौक स्टेशन रोड, सब्जी मंडी नेहरू नगर होते हुए पुनः मठ पहुंची.
इस दौरान बीच रास्ते में कलश यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मठ के प्रवक्ता कुणाल केवलाणी ने बताया कि बादल नाथ मठ में जगदंबा माता और शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.