राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकली कलश यात्रा, पुष्प वर्षा से हुआ जगह-जगह स्वागत

बाड़मेर के नेहरू नगर स्थित बादल नाथ मठ के जगदंबा माता मंदिर शिव मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकली कलश यात्रा

By

Published : Jan 29, 2020, 5:46 PM IST

बाड़मेर. शहर के नेहरू नगर स्थित बादल नाथ मठ में जगदंबा माता शिव मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन गुरु गोरखनाथ महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा मठ से रवाना होकर सुभाष चौक स्टेशन रोड, सब्जी मंडी नेहरू नगर होते हुए पुनः मठ पहुंची.

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकली कलश यात्रा

इस दौरान बीच रास्ते में कलश यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मठ के प्रवक्ता कुणाल केवलाणी ने बताया कि बादल नाथ मठ में जगदंबा माता और शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

पढ़ें- उदयपुरः दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, 12 घायल

इसी कड़ी में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने सर पर कलश धारण कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मठ में आकर विसर्जित हुई. इस दौरान बीच रास्ते में कलश यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details