राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल मंत्री से मुलाकात कर कैलाश चौधरी ने की बाड़मेर से मुंबई नई रेल सेवा शुरू करने की मांग - Rajasthan News

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे की ओर से विकास कार्य करवाने, कोरोना काल से प्रभावित हुई ट्रेनों को वापस संचालित करने और बाड़मेर से मुंबई वाया गुजरात नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की है.

Kailash Choudhary met Union Railway Minister
Kailash Choudhary met Union Railway Minister

By

Published : Oct 14, 2021, 8:53 PM IST

बाड़मेर.केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में रेलवे द्वारा विकास कार्य करवाने, कोरोना काल से प्रभावित हुई ट्रेनों को वापस सुचारू रूप से संचालित करने और बाड़मेर से मुंबई वाया गुजरात नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की है.

कैलाश चौधरी ने रेल मंत्री के समक्ष रेलवे से जुड़ी संसदीय क्षेत्र की कई समस्याओं को रखा और संबंधित ट्रेनों को लेकर एक सूची भी सौंपी. इस मौके पर यात्रियों की दी जाने वाली सेवाओं में सुधार को लेकर भी चर्चा हुई. कैलाश चौधरी ने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के उत्खनन के कारण बाड़मेर-जैसलमेर देश-दुनिया के नक्शे पर प्रमुखता से छाए हुए हैं, इसलिए इन्हें आधुनिक परिवहन सुविधाओं से लैस करना अति आवश्यक है.

पढ़ें:VIRAL VIDEO: बाड़मेर में पटवारी पत्थर लेकर किसान के पीछे भागा

नई रेल सेवाएं शुरू करने को लेकर रखी अपनी बात...

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान कैलाश चौधरी की ओर से संसदीय क्षेत्र के लिए की गई प्रमुख मांगों में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 339 किलोमीटर लंबी जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर नई रेल सेवा स्थापित करने, बांद्रा टर्मिनल से भगत की कोठी चलने वाली ट्रेन 4817/4818 को भगत की कोठी के बजाय बाड़मेर से रवाना करवाए जाने तथा रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन 14888 के जोधपुर में लूणी स्टेशन पर ठहराव शामिल है. उन्होंने बाड़मेर में रिफाइनरी एवं विभिन्न प्लांटों में काम करने वाले लोगों तथा आमजन के लिए इन रेल सेवाओं की महती आवश्यकता बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details