बाड़मेर.केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में रेलवे द्वारा विकास कार्य करवाने, कोरोना काल से प्रभावित हुई ट्रेनों को वापस सुचारू रूप से संचालित करने और बाड़मेर से मुंबई वाया गुजरात नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की है.
कैलाश चौधरी ने रेल मंत्री के समक्ष रेलवे से जुड़ी संसदीय क्षेत्र की कई समस्याओं को रखा और संबंधित ट्रेनों को लेकर एक सूची भी सौंपी. इस मौके पर यात्रियों की दी जाने वाली सेवाओं में सुधार को लेकर भी चर्चा हुई. कैलाश चौधरी ने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के उत्खनन के कारण बाड़मेर-जैसलमेर देश-दुनिया के नक्शे पर प्रमुखता से छाए हुए हैं, इसलिए इन्हें आधुनिक परिवहन सुविधाओं से लैस करना अति आवश्यक है.