धोरीमन्ना (बाड़मेर).संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि उपज का एफपीओ बनने से किसानों को और भी ज्यादा लाभ होगा. अभी छोटी जोत की समस्या है, लेकिन एफपीओ बनने से किसान समूहों के रूप में संगठित होंगे तो वे एक बड़ी ताकत होंगे और यह संगठन शक्ति कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी.
मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को बालोतरा जिले के धोरीमन्ना और आलमसर मण्डल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे थे. प्रशिक्षण के पहले दिन जिला और मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. देश के अन्य राजनीतिक दल परिवार आधारित हैं. भाजपा में व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि व्यक्तित्व विकास होता है.
पढ़ें- राजस्थान विधानसभाः किसी ने कहा- मोदी फोबिया तो किसी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल...
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार 15 अगस्त 2022 तक देश के हर नागरिक को घर मुहैया करा देगी. मोदी सरकार देश में ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी आवास परियोजनाएं चला रही है. कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किफायती आवास उपलब्ध करा दिए हैं.