राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

11 महीने में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है: कैलाश चौधरी - Barmer News

नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. जहां इस दौरान केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार जनता कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं आने वाली है. मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से हम बालोतरा, बाड़मेर और जैसलमेर नगर निकाय में अपना बोर्ड बनाएंगे.

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, Union Minister of State Kailash Chaudhary

By

Published : Nov 12, 2019, 9:26 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार नगर निकाय चुनावों में भाजपा का बोर्ड बनेगा.

कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जनता कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी हैं तब से युवाओं के साथ रोजगार देने ने नाम पर धोखा किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय चुनावों में सरकार बनाने के लिए कई हथकंडे अपना रही हैं. लेकिन निश्चित रुप से हम बालोतरा, बाड़मेर और जैसलमेर नगर निकाय में अपना बोर्ड बनाएंगे.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: नेता हर बार करते हैं वादे, लेकिन जनता को अब तक मिली मूलभूत सुविधाएं

जहां एक तरफ राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण सभी निकायों में विकास के काम ठप पडे़ है. वहीं, दूसरी ओर केन्द्र में भाजपा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रहित में अनेक नए-नए उल्लेखनीय कार्य कर रही है.

वहीं, बाड़मेर दौरे पर पहुंचे सांसद और आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि जिले के दोनों मंत्री अपनी जेब भरने में लगे हैं. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी हमारे ऊपर आरोप नहीं लगा सकता है. उन्होंने कहा है तो गलत है.

वहीं, मंत्री ने कहा कि मैं शुरू से ही कांग्रेस सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगा रहा हूं कि रिफायनरी में कंपनियों के साथ साठ-गांठ किए हुए हैं. साथ ही अपने परिवार के लोगों को उसमे शामिल कर रखा हैं. मंत्री ने कहा कि स्थानीय युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए, लेकिन उनको दूर रखने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details