बाड़मेर. देश के कई राज्यों में पाकिस्तान से टिड्डियों की आफत जबरदस्त तरीके से कहर बरपा रही है. केंद्र से लेकर राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है, कई किसानों की फसलें चौपट कर दी गई है. इस बीच मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान पर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कीटनाशक और नया मोड़ देने का ऑफर भी दिया, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
बता दें, कि कैलाश चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान टिड्डी को लेकर कोई भी सूचना साझा नहीं कर रहा है. जिसके कारण टिड्डी देश के कई हिस्सों में भी फैल गई है. पाकिस्तान टिड्डी को लेकर बैठकों में कोई भी सूचना साझा नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि ईरान ने भारत से टिड्डी को नियंत्रण करने के लिए मदद मांगी थी जिसपर भारत ने 20 हजार लीटर कीटनाशक को ईरान भेजा था.