बाड़मेर.मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गांधी संकल्प यात्रा के समापन पर शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने बाड़मेर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में काम किया है. उसके बाद किसानों की हालत बेहतर हुई है.
बाड़मेर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर दो टूक शब्दों में कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी का परचम लहराया है. उसी तरीके से राजस्थान में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के बोर्ड बनेंगे. साथ ही बाड़मेर में लगने वाली रिफाइनरी को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने गहलोत सरकार के स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फिर से लागू करने के फैसले को जनविरोधी बताया.
पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन
वहीं, एक सवाल के जवाब में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से बाड़मेर नगर परिषद में 10 साल से कांग्रेस का लगातार बोर्ड है उससे शहर का बुरा हाल है. शहर में सफाई व्यवस्था का आलम यह है कि जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. पिछले 5 सालों में नगर परिषद में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.
उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा सबूत है बाड़मेर के वर्तमान विधायक और वर्तमान सभापति का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना. इस दौरान जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्वी यूआईटी पर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, बाला राम मूंढ सहित कई नेताओं ने कैलाश चौधरी के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की.