राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Central Govt helping farmers: बीज से बाजार तक हर मोर्चे पर किसानों की मदद कर रही है केंद्र सरकार : कैलाश चौधरी - Kailash Chaudhary on helping farmers

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि केंद्र सरकार किसान की बीज से लेकर बाजार तक हर मोर्चे पर मदद कर (Kailash Chaudhary on helping farmers) रही है. 'स्मार्ट कृषि-आत्मनिर्भर किसान' के विजन को प्राप्त करने के लिए कृषि बजट कई गुणा बढ़ा है. साथ ही किसानों के लिए कृषि लोन में भी ढाई गुणा की बढ़ोतरी की गई है.

Kailash Chaudhary on helping farmers
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Feb 26, 2022, 7:53 PM IST

बाड़मेर.केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को संसदीय क्षेत्र में बायतु विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (Kailash Chaudhary in Baytu) रहे. चौधरी ने बायतु के माधासर, लांपला, भीमडा, सिंगोड़िया और केसुंबला गांवों का दौरा कर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी.

प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीते लगभग आठ सालों में केंद्र सरकार ने बीज से बाजार तक ऐसी कई नई व्यवस्थाएं तैयार की हैं, जिनसे कृषि क्षेत्र को काफी फायदा हुआ है. 'स्मार्ट कृषि-आत्मनिर्भर किसान' के विजन को प्राप्त करने के लिए कृषि बजट कई गुणा बढ़ा है. साथ ही किसानों के लिए कृषि लोन में भी ढाई गुणा की बढ़ोतरी की गई है.

पढ़ें:Kailash Choudhary in Barmer : प्रतिस्पर्धा के दौर में उच्च शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी, नशा को लेकर कही ये बड़ी बात...

चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में करीब 3 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया है. माइक्रो इरीगेशन से छोटे किसानों को मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना आज देश के छोटे किसानों का बहुत बड़ा संबल बनी है. इसके तहत देश के 11 करोड़ किसानों को लगभग पौने 2 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details