बाड़मेर.केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को संसदीय क्षेत्र में बायतु विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (Kailash Chaudhary in Baytu) रहे. चौधरी ने बायतु के माधासर, लांपला, भीमडा, सिंगोड़िया और केसुंबला गांवों का दौरा कर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी.
प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीते लगभग आठ सालों में केंद्र सरकार ने बीज से बाजार तक ऐसी कई नई व्यवस्थाएं तैयार की हैं, जिनसे कृषि क्षेत्र को काफी फायदा हुआ है. 'स्मार्ट कृषि-आत्मनिर्भर किसान' के विजन को प्राप्त करने के लिए कृषि बजट कई गुणा बढ़ा है. साथ ही किसानों के लिए कृषि लोन में भी ढाई गुणा की बढ़ोतरी की गई है.