बाड़मेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं. इस संकल्प को लेकर बाड़मेर सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शहीद धर्माराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
वहीं गुरुवार को गांधी संकल्प यात्रा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के उड़खा गांव से शुरू हुई. जो गुरुवार शाम बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे पर स्थित शहीद सर्किल पर पहुंचकर संपन्न होगी. वहीं यह पदयात्रा निरंतर लोगों को बापू के संदेश को देते हुए आगे बढ़ रही है. पद यात्रा कर रहे केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. गांधी संकल्प यात्रा को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त तरीके से उत्साह देखा जा रहा है.