राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गांधी संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त भारत निर्माण में सहयोग का किया आह्वान - Union Minister of State for Agriculture Welfare and Kailash Chaudhary

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में भाजपा सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में गांधी संकल्प यात्रा कर बापू के संदेश को आमजन तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में बाड़मेर सांसद और केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की पदयात्रा उनके गांव से शुरू हुई.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

By

Published : Oct 31, 2019, 3:30 PM IST

बाड़मेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं. इस संकल्प को लेकर बाड़मेर सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शहीद धर्माराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

बाड़मेर जिले में गांधी संकल्प यात्रा

वहीं गुरुवार को गांधी संकल्प यात्रा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के उड़खा गांव से शुरू हुई. जो गुरुवार शाम बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे पर स्थित शहीद सर्किल पर पहुंचकर संपन्न होगी. वहीं यह पदयात्रा निरंतर लोगों को बापू के संदेश को देते हुए आगे बढ़ रही है. पद यात्रा कर रहे केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. गांधी संकल्प यात्रा को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त तरीके से उत्साह देखा जा रहा है.

पढ़ेः पूर्व विधायक शंकर शर्मा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, कहा - गहलोत ने डिप्टी सीएम पायलट के साथ किया धोखा

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी संकल्प यात्रा निकाली जा रही हैं. इस संकल्प यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी के संदेश को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने गांधीजी के विचारों के साथ चलने की बात कही. साथ ही आमजन से स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त भारत निर्माण का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details