बाड़मेर. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. सोमवार को कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सबसे पहले सिवाना विधानसभा क्षेत्र में हल्देश्वर महादेव के दर्शन किए. साथ ही मठाधीश भीमगिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल भी उपस्थित रहे. इसके बाद सिवाना विधानसभा क्षेत्र के रमणिया में भारतीय जनता पार्टी पादरू मंडल की बैठक में भाग लिया और कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
सिवाना विधानसभा क्षेत्र के रमणिया में भारतीय जनता पार्टी पादरू मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के विचार की पार्टी है, जिसमें व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है. भाजपा का कार्यकर्ता मंडल स्तर पर परिश्रम करके भाजपा को अजेय और अभेद बनाने के लिए कृत संकल्पित है.
क्षेत्र में बारिश में कमी या देरी के चलते अकाल की आशंका को देखते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रकृति भले ही नाराज हो जाए, लेकिन देश की मोदी सरकार किसानों के हर दुःख में उनके साथ है. प्रकृति प्रकोप से पीड़ित किसानों को सहायता करने के उद्देश्य से ही देश की संवेदनशील सरकार ने नई फसल बीमा नीति लागू की.
यह भी पढ़ेंःवल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में छिड़ी सियासत: प्रीति शक्तावत को टिकट देने के विरोध में उतरे देवेंद्र शक्तावत