राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई ने बाड़मेर में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश - बाड़मेर में पुलिस अधिकारियों की बैठक

जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने दूसरे दिन बाड़मेर पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम की बैठक ली. साथ ही उन्होंने लंबित प्रकरणों, पॉस्को एक्ट के मामलों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं.

barmer news, ig navjyoti gogoi, police officers meeting
आईजी नवज्योति गोगोई ने बाड़मेर में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Feb 3, 2021, 6:19 PM IST

बाड़मेर. जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई दो दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन आईजी नवज्योति गोगोई ने बाड़मेर पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम बैठक ली. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी नरपत सिंह मौजूद रहे. बैठक में जिले में क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर मंथन किया गया. वहीं लंबित प्रकरणों एससी-एसटी, पॉस्को एक्ट के मामलों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए.

आईजी नवज्योति गोगोई ने बाड़मेर में पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

अपराध समीक्षा बैठक में आईजी नवज्योति गोगोई ने जिले के आपराधिक मामलों की जानकारी लेते हुए मामलों में नियमानुसार कार्रवाई कर पेंडिंग मुकदमों के निस्तारण करने इसके साथ ही विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर प्रकरणों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. क्राइम बैठक के बाद आईजी गोगोई ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वर्ष 2021 की पुलिस की प्राथमिकताओं के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया गया है. साथ ही जिले में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों, अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर विशेष कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-सीकर: नीमकाथाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के साथ जिले में अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर पुलिस की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. वहीं हथकढ़ शराब की धरपकड़ की कार्रवाई को एक अभियान के रूप में लेकर आगामी दिनों में हथकढ़ शराब को लेकर पुलिस एक विशेष रूप से कार्रवाई कर हथकढ़ शराब के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि बाड़मेर पुलिस की ओर से चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ थाना क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई और 245 लीटर नष्ट करवाई गई और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details