बाड़मेर. जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई दो दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन आईजी नवज्योति गोगोई ने बाड़मेर पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम बैठक ली. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी नरपत सिंह मौजूद रहे. बैठक में जिले में क्राइम के बढ़ते मामलों को लेकर मंथन किया गया. वहीं लंबित प्रकरणों एससी-एसटी, पॉस्को एक्ट के मामलों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए.
अपराध समीक्षा बैठक में आईजी नवज्योति गोगोई ने जिले के आपराधिक मामलों की जानकारी लेते हुए मामलों में नियमानुसार कार्रवाई कर पेंडिंग मुकदमों के निस्तारण करने इसके साथ ही विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर प्रकरणों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. क्राइम बैठक के बाद आईजी गोगोई ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वर्ष 2021 की पुलिस की प्राथमिकताओं के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया गया है. साथ ही जिले में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों, अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर विशेष कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.