राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिरासत में मौत मामला: धरने पर बैठी मृतक की मां और पत्नी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती - CBI investigation

बाड़मेर के ग्रामीण थाना पुलिस कस्टडी में एक दलित युवक की मौत का मामला लगातार चर्चाओं में है. मामले में पिछले 4 दिनों से दलित समाज के लोग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. धरने पर बैठे मृतक जीतू की मां और उसकी पत्नी की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

barmer news, बाड़मेर न्यूज , rajasthan news, barmer news
जीतू खटीक मामला

By

Published : Mar 1, 2020, 1:21 PM IST

बाड़मेर. राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे दलित समाज पिछले 4 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से चार सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है. 4 दिन से धरना स्थल पर बैठी मृतक की मां और पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका तुरंत ही उपचार शुरू कर दिया है, फिलहाल मां और पत्नी का चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है.

जीतू खटीक मामला

पढ़ें:बारां के मोतीपुरा थर्मल पावर में लगी आग, काफी मशक्कत के पाया गया काबू

मृतक जितेंद्र के मामा देवेंद्र खींची ने बताया कि धरने के दौरान अचानक मृतक जितेंद्र की मां और पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्होंने बताया कि उनके तबीयत में सुधार आ रहा है. देवेंद्र खींची ने कहा कि मृतक जीतू की मां और पत्नी पिछले 4 दिनों से अस्पताल की मोर्चरी के आगे भूखे-प्यासे अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए धरने पर बैठी हैं. दलित समाज के लोग बिना कोई नारेबाजी किए, अहिंसा और शांति पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक जीतू खटीक मामले में दलित समाज का धरना चार दिनों से जारी है. मामले में दलित समाज के लोग रविवार को भी मोर्चरी के आगे धरने पर डटे हुए हैं. उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details