बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. विद्युत विभाग के JEN और उसके दो साथियों पर शराब के नशे में हेल्पर के कपड़े फाड़ने और उसके साथ यौन शोषण के प्रयास का आरोप लगा है. पीड़ित हेल्पर का आरोप है कि शराब के नशे में जेईएन और उनके दो साथियों ने पहले तो उसके साथ जमकर मारपीट की और उसके बाद उसके कपड़े फाड़कर उसके साथ यौन शोषण करने का भी प्रयास किया.
पढ़ें: गर्भवती बहन का हाथ बंटाने आई साली के साथ जीजा ने किया Rape
पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित ने बताया कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे एसटी-एससी के फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर जेईएन रामकेश मीणा ने हेल्पर पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया है.
बाड़मेर में हेल्पर से दुष्कर्म का प्रयास सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि डिस्कॉम के जूनियर इंजीनियर और उसके दो साथियों पर हेल्पर ने कुकर्म का मामला दर्ज करवाया है. वहीं जेईएन ने हेल्पर के खिलाफ एससी-एसटी का मामला दर्ज करवाया है. दोनों ओर से दर्ज करवाए गए क्रॉस केसों की जांच शुरू कर दी गई है.