बाड़मेर. शहर से कुछ किलोमीटर दूरी स्थित तालाब में गर्मी की वजह से पानी सूख चुका है. जिसकी वजह से जलीय जीव-जंतुओं के जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है. जिसको लेकर जीव दया मैत्री ग्रुप ने कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर जलीय जीव जंतुओं के लिए उचित पानी की व्यवस्था करने की मांग की हैं.
जीव दया मैत्री ग्रुप के एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि, भीषण गर्मी के चलते जसदेव धाम के तालाब का पानी निरंतर कम होता जा रहा है. जलाशय में हो रही पानी की कमी के चलते सैकड़ों जीव-जंतु मरने की कगार पर हैं. ऐसे में जीव दया मैत्री ग्रुप ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि, टैंकरों की व्यवस्था कर जसबीर धाम में स्थित तालाब को पुनः पानी से भरवाया जाए. ताकि निराश्रित जलाशय जीव जंतुओं का भरण पोषण हो सके. साथ ही पानी की कमी के चलते हो रही उनकी मौतों पर भी काबू पाया जा सके.