राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में सूखे तालाब, जीव दया मैत्री ग्रुप ने कलेक्टर से की टैंकरों से पानी भरवाने की मांग - बाड़मेर के तालाब

बाड़मेर में जसदेव धाम के तालाब का पानी निरंतर कम होता जा रहा है. जलाशय में हो रही पानी की कमी के चलते सैकड़ों जीव-जंतु मरने की कगार पर है. जिसको लेकर जीव दया मैत्री ग्रुप ने कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर जलीय जीव जंतुओं के लिए उचित पानी की व्यवस्था करने की मांग की हैं.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर के तालाब, जीव दया मैत्री ग्रुप, Barmer News, Barmer Pond, Jeeva Daya maitri group
जीव दया मैत्री ग्रुप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 13, 2020, 1:03 PM IST

बाड़मेर. शहर से कुछ किलोमीटर दूरी स्थित तालाब में गर्मी की वजह से पानी सूख चुका है. जिसकी वजह से जलीय जीव-जंतुओं के जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है. जिसको लेकर जीव दया मैत्री ग्रुप ने कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर जलीय जीव जंतुओं के लिए उचित पानी की व्यवस्था करने की मांग की हैं.

जीव दया मैत्री ग्रुप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जीव दया मैत्री ग्रुप के एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि, भीषण गर्मी के चलते जसदेव धाम के तालाब का पानी निरंतर कम होता जा रहा है. जलाशय में हो रही पानी की कमी के चलते सैकड़ों जीव-जंतु मरने की कगार पर हैं. ऐसे में जीव दया मैत्री ग्रुप ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि, टैंकरों की व्यवस्था कर जसबीर धाम में स्थित तालाब को पुनः पानी से भरवाया जाए. ताकि निराश्रित जलाशय जीव जंतुओं का भरण पोषण हो सके. साथ ही पानी की कमी के चलते हो रही उनकी मौतों पर भी काबू पाया जा सके.

पढ़ेंःSPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज

बता दें कि, कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हुए आपदाओं के हालातों और जीव जंतुओं के लिए आहार के लिए जीव दया मैत्री ग्रुप बनाया गया था. ग्रुप के सदस्य लॉकडाउन में कोई भी जीव मात्र भूखा ना रहे के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं. इसके लिए वो निराश्रित गौवंश, आवारा श्वानों और पशु पक्षियों के आहार और दाने पानी की व्यवस्थाएं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details