राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीमा सुरक्षा बल के हेड क्वार्टर्स पर जवानों ने किया योग अभ्यास - bsf jawans

बीएसएफ के अधिकारी बोले देश के बॉर्डर पर जवान विषम परिस्थितियों में रहता है जिसके चलते जवानों और अधिकारियों के लिए योग का विशेष महत्व है.

सीमा सुरक्षा बल के हेड क्वार्टर्स पर जवानों ने किया योग अभ्यास

By

Published : Jun 21, 2019, 12:18 PM IST

बाड़मेर.शुक्रवार को पूरे विश्व में पांचवा योग दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में बॉर्डर पर योग दिवस को लेकर कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षा चौकियों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल के हेड क्वार्टर्स पर जवानों ने शुक्रवार सुबह 1 घंटे तक योग अभ्यास किया. इस दौरान जवानों के साथ उनके परिवार और अधिकारी भी साथ में नजर आए. बाड़मेर सेक्टर हेड क्वार्टर पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया.

सीमा सुरक्षा बल के हेड क्वार्टर्स पर जवानों ने किया योग अभ्यास

जिसमें डीआईजी गुरपाल सिंह के निर्देश में अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया. पश्चिमी सरहद पर सीमा स्थित चौकियों पर जवानों ने योगासन कर आम जीवन को योग में अपनाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया. योग दिवस पर गुरपाल सिंह ने इसका महत्व बताया.

जिस तरीके से बॉर्डर पर जवान विषम परिस्थितियों में रहता है तो उसकी पॉजिटिविटी के साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से योग का विशेष महत्व होता है. हम योग को लेकर जवानों में विशेष तरीके क्लास से चलाते हैं आज पूरे बाड़मेर जिले में बॉर्डर से लगती सीमा पर हजार और जवानों ने अपनी सीमा चौकियों पर योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया. - गुरपाल सिंह, डीआईजी, बीएसएफ

बादलों ने किया योगा, जमकर बरसे मेघा
सिवाना क्षेत्र में तड़के से ही बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ इंद्रदेव मेहरबान नजर आए तो वहीं क्षेत्र के पिपलुन, गोलियां, गुमरोड, सिणेर, धारणा सहित मोकलसर, महिलावास, भाखरड़ा बेल्ट के गांवों में जमकर मेघ बरसे. क्षेत्र के अन्य भू भागों पर बूंदा बूंदी भी हुई, बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया तो साथ ही गर्मी से परेशान लोगों को राहत भी मिली.

सीवाना में हुई जमकर बारिश

सीजन की पहली बारिश से जलमग्न हुए खेत खलियान
छप्पन की पहाड़ियों से घिरे पिपलून गांव सहित क्षेत्र के नए गांव में सवेरे तड़के से ही लगातार हुई बारिश ने क्षेत्र के खेत खलियान सहित तालाबों को लबालब कर दिया, वहीं क्षेत्र में बने एनीकट और ओवर फ्लो होकर बहने लगे, यहां सुबह से ही जमकर बारिश हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details