बाड़मेर.जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी वर्चुअल रूप से दीक्षांत समारोह में शरीक हुए. वर्चुअल समारोह में बाड़मेर के जसराज चण्डक को स्वर्ण पदक मिला है.
JNVU के 17 वें दीक्षांत समारोह में बाड़मेर के जसराज चंडक को मिला स्वर्ण पदक - जेएनवीयू का दीक्षांत समारोह
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को बाड़मेर के जसराज चण्डक को स्वर्ण पदक मिला है. समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी वर्चुअल रूप से दीक्षांत समारोह में शरीक हुए.
जोधपुर में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने वर्चुअल रूप से बाड़मेर के जसराज चंडक को मास्टर ऑफ कॉमर्स एकाउंटिंग में स्वर्ण पदक प्रदान किया. स्वर्ण पदक मिलने के बाद से घरवालों ने फूलमाला पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर जसराज चंडक को बधाई दी. जसराज के घर परिवार में ख़ुशी का माहौल है और जसराज को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है.
बता दें कि बाड़मेर पीजी महाविद्यालय के नियमित छात्र जसराज चंडक पुत्र सोहनलाल चंडक को मास्टर ऑफ कॉमर्स में एकाउंटिंग में गोल्ड से सम्मानित किया गया है. जसराज चण्डक ने बताया कि नियमित रूप से कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ ही सिलेबस के अनुसार खुद के बनाए गए की नोट्स को पढ़कर सफलता हासिल की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता गुरुजनों ओर अपनी बहन एडवोकेट रेखा चंडक को दिया.