बालोतरा (बाड़मेर).पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण संपन्न हो चुका है और गांव की नई सरकार का गठन हो गया. बालोतरा और कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में गांव का मुखिया चुने जा चुके हैं. गांव के लोगों से मिली अहम जिम्मेदारी के बाद नवनिर्वाचित सरपंच अब अपने काम करने के मूड में नजर आते दिखाई दे रहे हैं.
जलोस सरंपच एक्टिव मोड में जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जसोल में जनता ने ईश्वर सिंह चौहान को प्रथम चरण के चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व ही नवनिर्वाचित सरपंच ईश्वरसिंह चौहान लोगों के बीच पहुंचे. रविवार को सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने राजकीय अस्पताल पहुंचे और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- स्पेशल : घूंघट से खुद को किया आजाद, ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहीं महिलाएं
ईश्वर सिंह ने कहा कि चिकित्सालय में आस-पास के कई गांवों से लोग इलाज की लिए पहुंचते हैं. बड़ा अस्पताल होने के नाते कई प्रकार की समस्या अक्सर देखने को मिलती है. हालांकि डॉक्टरों की कमी है. अस्पताल में एक्स-रे मशीन अभी तक शुरू नहीं हुई है. साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देशित किया है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक से मिलकर गांव में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे. वहीं एक नवनिर्मित अस्पताल का भी बजट आ चुका है. उसकी भी जल्द शुरुआत की जाएगी. बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में उपखण्ड की दो पंचायत समितियों के गांवों की सरकार के चुनाव हुए हैं, उसमे सबसे बड़ी जीत ईश्वरसिंह चौहान की 2084 मतों से हुई है..