राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर एसीबी ने बाड़मेर के रमणिया गांव हल्का पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - बाड़मेर न्यूज

जालोर एसीबी टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके चलते एसीबी ने बाड़मेर जिले के सिवाना के रमणिया गांव हल्का पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जालोर एसीबी, Jalore ACB, Patwari arrested while taking bribe, रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार पटवारी, बाड़मेर न्यूज, barmer latest news,

By

Published : Nov 5, 2019, 3:25 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित मय टीम ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की. जिसके चलते उन्होंने बाड़मेर जिले के रमणिया गांव हल्का पटवारी गोविंद राम को सिवाना तहसील कार्यालय में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

जालोर एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते किया ट्रैप

एसीबी जालोर उपाधीक्षक अनराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि डूंगरसिंह बालावत एवं पारसमल राजपुरोहित निवासी रमणिया ने 3 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि खसरा नंबर 717 रकबा 10 बीघा 15 बिस्वा में से 1/3 हिस्सा भोलाराम पुत्र भगाराम देवासी के पास रखते हुए शेष 6 बीघा 10 बिस्वा कृषि भूमि क्रय की गई थी.

उक्त क्रय की गई कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी गोविंद राम ने इस एवज में परिवादी पारसमल से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इससे पूर्व परिवादी द्वारा 20 हजार रुपए दे दिए गए थे.

पढ़ें-कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान

जिसके बाद 4 नवम्बर को मांग सत्यापन के लिए भेजा गया. तब 5 हजार रुपए लिए गए. वहीं आज पटवारी को तहसील कार्यालय सिवाना में 10 हजार की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details