सिवाना (बाड़मेर).भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित मय टीम ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की. जिसके चलते उन्होंने बाड़मेर जिले के रमणिया गांव हल्का पटवारी गोविंद राम को सिवाना तहसील कार्यालय में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
एसीबी जालोर उपाधीक्षक अनराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि डूंगरसिंह बालावत एवं पारसमल राजपुरोहित निवासी रमणिया ने 3 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि खसरा नंबर 717 रकबा 10 बीघा 15 बिस्वा में से 1/3 हिस्सा भोलाराम पुत्र भगाराम देवासी के पास रखते हुए शेष 6 बीघा 10 बिस्वा कृषि भूमि क्रय की गई थी.