बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में जल जीवन मिशन को कामयाब बनाने के लिए कोशिशें तेज हो गई है. विभाग के कार्मिक भारत-पाक सीमा के अंतिम छोर पर बसे गांवों के लोगों तक जल जीवन मिशन को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान के दूसरे बड़े जिले बाड़मेर में इन दिनों पानी को लेकर देश के सबसे महवत्पूर्ण मिशन जल जीवन मिशन को लेकर हर गांव के ग्रामीणों से जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी संवाद कर रहे हैं.
वहीं, सरहद के अंतिम छोर पर बसे गांवों और ढाणियों तक जलदाय विभाग के अधिकारी रेगिस्तान के जहाज ऊंट पर बैठकर जा रहे हैं, ताकि हर गांव-ढाणी तक जल जीवन मिशन के संदेश को पहुंचाया जा सके. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अधिकारी सोनाराम बेनीवाल बताते हैं कि जल जीवन मिशन में हर घर को नल से जोड़ा जाएगा. ऐसे में सरहद के अंतिम छोर पर बसी गांव, ढाणी के लोगों को योजना के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. कई जगहें पक्की सड़क से जुड़ी नहीं है, जिसके चलते ऊंटों पर उन गांवों ढाणियों में पहुंचा जा रहा है.