राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः भुगतान नहीं मिलने से परेशान निवेशकों ने कस्बे में निकाली रैली, PM और CM के नाम सौंपा ज्ञापन - chauhatan rally news

बाड़मेर में बुधवार को चौहटन आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा की गई निवेश राशि का भुगतान नहीं मिलने को लेकर निवेशकों ने रैली का आयोजन किया. साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

निवेशकों ने निकाली रैली, investors took out rally
निवेशकों ने निकाली रैली

By

Published : Dec 18, 2019, 6:23 PM IST

बाड़मेर (चौहटन). बुधवार को चौहटन आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा की गई निवेश राशि का भुगतान नहीं मिलने को लेकर हजारों निवेशकों ने रैली का आयोजन किया. साथ ही एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें सोसायटियों में अटके निवेशों के भुगतान की मांग की गई है.

भुगतान नहीं मिलने से परेशान निवेशकों ने कस्बे में निकाली रैली

पढ़ें: अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं

वहीं आदर्श एवं संजीवनी क्रेडिट सोसायटी से जुड़े कई लोगों ने बताया कि इन संस्थाओं में जमा धन का मैच्युरिटी समय पूरा होने अठ्ठारह माह बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है. मैच्युरिटी के बाद भी दो वर्षों से निवेशकों का भुगतान अटका पड़ा है. वहीं सोसायटियों के कर्ताधर्ता गबन के आरोपों में जेलों में बन्द है. करोड़ो रुपयों का निवेश करने वाले निवेशक परेशान हो रहे हैं. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सरकार की जांच एजेंसियों की ओर से की जा रही देरी तथा मंथर गति से चल रही न्यायिक प्रक्रिया में आम गरीब निवेशक कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details