राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी ने नाकोड़ा तीर्थ में सपरिवार की पूजा-अर्चना - दलवीर भंडारी नकोड़ा में

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस दलवीर भंडारी मंगलवार को प्रातः 8 बजे मंडोर एक्सप्रेस से जोधपुर पहुंचे. इसके बाद वे बाड़मेर जिले के बालोतरा स्थित प्रसिद्ध तीर्थ नाकोड़ा भैरव मंदिर गए. इस दौरान उन्होंने सपरिवार मंदिर में दर्शन लाभ लिए.

ICJ justice dalveer bhandari, न्यायाधीश दलवीर भंडारी न्यूज

By

Published : Aug 27, 2019, 9:27 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी मंगलवार को सपरिवार नाकोड़ा तीर्थ पहुंचे. न्यायाधीश भंडारी ने नाकोड़ा तीर्थ पहुंच भगवान पार्श्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव की पूजा अर्चना की.

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी ने नाकोड़ा भैरव में की पूजा

उन्होंने तीर्थ स्थित मंदिरों में दर्शन-वंदन का लाभ लिया. साथ ही सभी के स्वस्थ एवं मंगल की कामना भी की. न्यायाधीश दलबीर भंडारी ने नाकोड़ा तीर्थ मण्डल द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए मण्डल की सराहना की. इस दौरान बालोतरा के सत्र एवं जिला न्यायालय के अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःप्रियंका गांधी के ट्वीट मामले में 17 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, जन भावना भड़काने का है आरोप

न्यायाधीश भंडारी जब भी जोधपुर के आगमन पर आते हैं तो नाकोड़ा भैरव देव के दर्शन करने के लिए जरूर पहुंचते हैं. न्यायाधीश भंडारी के नाकोड़ा तीर्थ आगमन पर ट्रस्ट मंडल की ओर से भंडारी का साफा, माला तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के हुलास बाफना, जितेंद्र जैन, महेंद्रकुमार चौपड़ा सहित अनेक ट्रस्ट मण्डल सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details