राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से चिंतित मिठाई व्यापारी की अभिनव पहल, बाड़मेर कलेक्टर ने भी की सराहना - corona virus

बाड़मेर जिले में कोविड-19 लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में अब मिठाई के पैकेटओं के जरिए आम जनता तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए व्यवसाय कमल सिंघल ने अभिनव पहल की है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को इस अभियान की विधिवत शुरुआत की.

barmer news, rajasthan news, hindi news
मिठाई के पैकेटओं के जरिए आम जनता तक कोरोना जागरूकता का संदेश

By

Published : Jul 27, 2020, 4:12 PM IST

बाड़मेर. सीमावर्ती जिले बाड़मेर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 और 2 में मिली छूट के बाद लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बाड़मेर में पिछले कई वर्षों से मिठाई का व्यवसाय कर रहे एक व्यापारी ने अभिनव पहल करते हुए मिठाई के पैकेटओं के जरिए आमजन को कोरोना जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया है.

बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस अभियान की विधिवत रूप से शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की अभिनव पहल के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक कमल सिंघल का आभार भी जताया. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमको कोरोना बचाव संबंधित एडवाइजरी की पालना करनी होगी. इसके लिए आमजन को प्रेरित करना होगा.

मिठाई के पैकेटओं के जरिए आम जनता तक कोरोना जागरूकता का संदेश

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए आमजन से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की गई है. उन्होंने मिठाई के पैकेटों के जरिए आमजन तक कोरोना संबंधित जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल के प्रयासों की सराहना भी की.

बाड़मेर में पिछले कई वर्षों से मिठाई का व्यवसाय कर रहे जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल ने बताया कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं जो अपने आप में एक चिंता का विषय है. जिले में हर दिन बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :राजस्थान में कोरोना के 448 नए मामले, 7 की मौत...कुल आंकड़ा 37 हजार के पास

उन्होंने बताया कि बाड़मेर वासियों का हमारी प्रतिष्ठान के प्रति जुड़ाव है. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से हमारे प्रतिष्ठान के मिठाई बॉक्स पर कोविड-19 के प्रति जागरूकता के संदेश छपवा आमजन से घरों में रहने, मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की अपील की गई है. बता दें कि बाड़मेर में कोविड-19 का आंकड़ा 12 सौ के करीब पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details