बाड़मेर. सीमावर्ती जिले बाड़मेर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 और 2 में मिली छूट के बाद लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बाड़मेर में पिछले कई वर्षों से मिठाई का व्यवसाय कर रहे एक व्यापारी ने अभिनव पहल करते हुए मिठाई के पैकेटओं के जरिए आमजन को कोरोना जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया है.
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस अभियान की विधिवत रूप से शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की अभिनव पहल के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार के मालिक कमल सिंघल का आभार भी जताया. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमको कोरोना बचाव संबंधित एडवाइजरी की पालना करनी होगी. इसके लिए आमजन को प्रेरित करना होगा.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए आमजन से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की गई है. उन्होंने मिठाई के पैकेटों के जरिए आमजन तक कोरोना संबंधित जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल के प्रयासों की सराहना भी की.