राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इन्द्राराम की दोनों किडनी हुई फैल, 3 बेटियों की शादियों की सता रही चिंता, भामाशाह और सरकार से लगाई गुहार - इन्द्राराम की दोनों किडनी फेल

बाड़मेर के रहने वाले इन्द्राराम की दोनों किडनी फेल हो गई हैं. इन्द्राराम की तीन बेटियां है जिनकी अभी शादी नहीं हुई है. इन्द्राराम अब सरकार से उसकी मदद करने की गुहार लगा रहा है.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Barmer District Headquarters
इंद्राराम ने की सरकार से मदद की गुहार

By

Published : Mar 14, 2021, 7:07 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ढूंढा गांव के रहने वाले इन्द्राराम की दोनों किडनी फेल हो गई हैं. जिसकी वजह से वो काफी समय से बिस्तर पर पड़ा है. आलम ये है कि उसे इस बात की चिंता सता रही है कि उसकी तीन बेटियों की शादी बाकी है और उसे ऐसी बीमारी हो गई है उठने को भी लाचार है और इलाज के लिए पैसे नहीं है.

इंद्राराम ने की सरकार से मदद की गुहार

लिहाजा सरकार और भामाशाह से अपील कर रहा है कि किसी भी तरीके से उसकी मदद कर देता की तीन बेटियों की शादी वो कर दें. साथ ही इलाज के लिए भी वो सरकार से गुहार लगा रहा है. बेटियां भी इस बात को लेकर चिंतित है कि आखिर वो अपने पिता का कैसे इलाज करवाएंगी.

पीड़ित इन्द्राराम के अनुसार उसकी दोनों किडनी फेल हो गई है. थोड़े बहुत जो पैसे थे उससे बाड़मेर, जोधपुर और गुजरात तक इलाज इलाज करवाया, लेकिन अब इलाज के लिए पैसा नहीं है. बिस्तर पर पड़े लाचार और बेबस इन्द्राराम को अपने इलाज के साथ-साथ अब अपनी बेटियों की शादी की भी चिंता सता रही है.

इन्द्राराम बताते हैं कि उनकी 6 बेटियां हैं जिसमे वो तीन बेटियों की शादी में पहले ही करवा चुके हैं लेकिन अब ये बीमारी लग गई जिस वजह से घर में जो पैसा था वो इलाज में खर्च हो गया, अब तो ना इलाज करवा पा रहा हूं. ऐसे में अब 3 बेटियों की भी शादी करवाने की चिंता सता रही है. ऐसे में अब सरकार भामाशाह और सरकार से अपील करता हूं कि मेरी मदद करें ताकि मैं अपनी बेटियों के हाथ पीले कर सकूं और उन्हें विदा भी कर सकूं.

इंद्राराम ने की सरकार से मदद की गुहार

पढ़ें- वांकल माता मंदिर वीरातरा में 12वां पाटोत्सव महोत्सव शुरू

पीड़ित की पत्नी के अनुसार घर में जितने पैसे थे वो पति के इलाज में लगवा दिए यहां तक कि लोगों से कर्ज तक भी लिया अब पूरी तरह से कर्ज में भी डूब चुके हैं पिछले कई सालों से लगातार इलाज करवा रहे हैं. अब एक पैसा भी नहीं बचा है तीन बेटियों की शादी करनी है इस बात की बेहद चिंता सता रही है. अब तो कोई मदद करेगा तभी अपनी बेटियों की शादी कर पाएंगे अन्यथा इन बेटियों की शादी करना हमारे लिए अब संभव नहीं है लिहाजा हम सरकार और भामाशाह से मदद की अपील करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details