बाड़मेर.मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में जहां हरियाणा पंजाब के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं इस आंदोलन की सुगबुगाहट के बीच राजस्थान के किसानों ने भी विरोध प्रदर्शन का रुख अख्तियार कर लिया है. भारतीय किसान संघ राजस्थान के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बाड़मेर के किसानों ने कृषि विधेयकों का विरोध दर्ज करवाते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए नई कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब राजस्थान में भी नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आवाज बुलंद कर रहे हैं.
भारतीय किसान संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर किसानों ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. ज्ञापन देने आए किसानों के अनुसार नए कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. लिहाजा सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इन कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ ही भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों एवं किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में सरकार से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने की भी मांग रखी है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान : जलदाय मंत्री के गृह क्षेत्र में पानी की समस्या, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी