राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 7वें दिन भी जारी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया समर्थन - भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल

बाड़मेर में पिछले 7 दिनों से शास्त्री गांव को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे है. जहां मंगलवार को इस प्रदर्शन का समर्थन देने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल मौके पर पहुंचे.

बाड़मेर में ग्रामीणों का धरना, Villagers protest in Barmer
बाड़मेर में ग्रामीणों का धरना

By

Published : Feb 23, 2021, 7:33 PM IST

बाड़मेर. नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया का मुख्यालय शास्त्री गांव को बनाने की मांग को लेकर पिछले 7 दिनों से बाड़मेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरना-प्रदर्शन के सातवें दिन बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया.

बाड़मेर में ग्रामीणों का धरना

सात दिनो से जिला मुख्यालय पर बैठे धरनाथिर्यो से भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि जिले के गडरा तहसील की नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया का पंचायत मुख्यालय कुबडिया प्रस्तावित है, जिसकी आबादी बेहद कम है और किसी तरह की सुविधा वहां पर नहीं है. इसके बावजूद भी राजनीतिक साजिश के तहत कुबड़िया को पंचायत मुख्यालय बनाया जा रहा है, जबकि शास्त्री गांव हर तरह से पंचायत मुख्यालय बनने के योग्य है, लेकिन उसे दरकिनार कर किया जा रहा है.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर, कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि शास्त्री गांव में आठवीं कक्षा तक की स्कूल है, जिसके चलते बच्चियों को आठवीं के बाद स्कूल छोड़नी पड़ रही है. ऐसे में शास्त्री गांव को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांगे ग्रामीण कर रहे हैं, ताकि इस गांव में सीनियर सेकेंडरी तक विद्यालय खुल सके और यह बच्चियां आगे पढ़ाई कर सकें. इसी को लेकर गांव के लोग 7 दिनों से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि कुबड़िया ग्राम पंचायत का मुख्यालय शास्त्री गांव को बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details