बाड़मेर. नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया का मुख्यालय शास्त्री गांव को बनाने की मांग को लेकर पिछले 7 दिनों से बाड़मेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरना-प्रदर्शन के सातवें दिन बाड़मेर भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया.
सात दिनो से जिला मुख्यालय पर बैठे धरनाथिर्यो से भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि जिले के गडरा तहसील की नवगठित ग्राम पंचायत कुबड़िया का पंचायत मुख्यालय कुबडिया प्रस्तावित है, जिसकी आबादी बेहद कम है और किसी तरह की सुविधा वहां पर नहीं है. इसके बावजूद भी राजनीतिक साजिश के तहत कुबड़िया को पंचायत मुख्यालय बनाया जा रहा है, जबकि शास्त्री गांव हर तरह से पंचायत मुख्यालय बनने के योग्य है, लेकिन उसे दरकिनार कर किया जा रहा है.