राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहाते वक्त पानी के कुंड में युवक के डूबने की घटना, रेस्क्यू ऑपरेशन में नहीं लगा कोई सुराग - सिवाना न्यूज

बाड़मेर के सिवाना में हल्देश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने गए एक युवक की वहां के कुंड में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथियों के साथ नहाने उतरा था, पानी के अधिक गहराई वाले भाग में जाने से वो डूब गया. फिलहाल अभी तक उसका शव नहीं ढूंढा जा सका है.

drowned in tank, drowned in Sewana
नहाते वक्त पानी के कुंड में युवक के डूबने की घटना

By

Published : Jul 28, 2020, 4:59 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हल्देश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक की नहाते वक्त पानी में डूबने की जानकारी मिल रही है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली कि हल्देश्वर पहाड़ी की तलहटी में स्नान करते वक्त एक व्यक्ति की पानी के बने प्राकृतिक जलकुंड में डूबने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि गुड़ा निवासी प्रकाश पुत्र भबूतजी उर्फ बाबु सिंह राजपुरोहित हल्देश्वर महादेव मंदिर से सावन महीने का चौथे सोमवार पर दर्शन कर लौट रहा था. इस दौरान वह अन्य साथियों के साथ तलहटी में बने जल कुंड में नहाने के लिए चला गया. नहाते समय पानी के अधिक गहराई वाले भाग में डूब गया. बताया जा रहा है कि प्रकाश बारहवीं कक्षा छात्र है, जो अपने अन्य 4-5 दोस्तों के साथ नहाने पानी में उतरा था.

पढ़ें-जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

वहीं घटना की सूचना पर सिवाना पुलिस थानाधिकारी दाऊद खान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. साथ ही स्थानीय गोताखोरों और बालोतरा से आए गोताखोरों द्वारा देर शाम अंधेरा होने तक पानी में तलाश करने पर भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि सवेरे फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा शव को ढूंढा जाएगा. रात्रि के 8 बजे तक शव की तैराकों द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन शव नहीं मिला. वहीं पुलिस ने बताया कि सवेरे मंगलवार को शव ढूढने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details