बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतरा कस्बे में गुरुवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस प्रशिक्षण केंद्र को विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान और अलहम्द एजुकेशन एंड वेल फेयर सोसायटी जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में खोला गया है. जिसका शुभारंभ राजस्थान कौशल विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के पंवार ने किया.
उद्घाटन समारोह के अवसर पर कौशल विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. ललित पंवार ने कहा कि आज के समय में कौशल का होना बहुत जरूरी है. इसीलिए राजस्थान सरकार की ओर से राज्य में कौशल विश्व विद्यालय की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि पचपदरा में रिफायनरी शुरू होने पर अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन इसके लिए कौशल प्रशिक्षण लेना जरूरी है.