बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेत कर हत्या की घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक परिजनों ने बालिका का शव नहीं उठाया है. परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं. हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है फिर भी दो आरोपी फरार हैं.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शिव थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई घटना को लेकर बाड़मेर पुलिस बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि नाबालिग के शव को सोमवार को ही शिव अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया था और कुछ मांगों को लेकर परिजनों ने शव नहीं उठाया था. हालांकि सोमवार रात को ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव उठाने को लेकर समझाइश की जा रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि भी परिजनों को दी जाएगी.