बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत शुक्रवार को प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सूचना केंद्र में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
बाड़मेर: प्रभारी मंत्री ने दर्शन पुस्तक के विमोचन के साथ-साथ जिला स्तरीय प्रदर्शनी का किया शुभारंभ - जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी के तहत शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे.
पढ़ें- बाड़मेर में लॉटरी होने के साथ ही दावेदारों ने शुरू कर दी चुनाव की तैयारियां
इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बाड़मेर दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. कार्यक्रम में प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन रतनू, प्रधान तेजाराम पुष्पा चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.