राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर पहुंचे प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ - बाड़मेर में जागरूकता कार्यक्रम

कोरोना का संकट पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, लेकिन लॉकडाउन खोल दिया गया है. ऐसे में लोग कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन जागरूकता अभियान चलाया है. मंगलवार को बाड़मेर के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने जिले का दौरा कर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

BD Kalla's visit to Barmer, awareness program in Barmer
बाड़मेर पहुंचे प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Jun 23, 2020, 5:32 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता सप्ताह शुरू किया था, जो 21 से 30 जून तक चलाया जाएगा. बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में इस जागरूकता कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.

बाड़मेर पहुंचे प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला

बाड़मेर के प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे. जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान का प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान, प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की मौजूदगी में आगाज किया गया.

जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

पढ़ें-राजनीतिक नियुक्तियों पर पायलट का बड़ा बयान, कहा- कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दूंगा

इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना सुरक्षा किट वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में सभी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही. वहीं, कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता को लेकर बनाई गई पुस्तक का भी विमोचन किया गया. बाड़मेर के लोक कलाकारों ने कोरोना के जागरुकता को लेकर अलग-अलग ने प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर जागरूकता के प्रचार प्रसार को लेकर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details