बाड़मेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता सप्ताह शुरू किया था, जो 21 से 30 जून तक चलाया जाएगा. बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में इस जागरूकता कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.
बाड़मेर के प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे. जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान का प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान, प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की मौजूदगी में आगाज किया गया.