राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर पहुंचे प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला...बीस सूत्रीय कार्यक्रम और विकास योजनाओं की प्रगती की ली समीक्षा बैठक - विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा की बैठक ली

बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस हॉल में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा की बैठक ली.

बाड़मेर न्यूज, barmer latest news, BD Kalla reached Barmer, प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला बाड़मेर पहुंचे,

By

Published : Oct 15, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:41 AM IST

बाड़मेर.जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं एवं कार्यक्रमों का फायदा ऐसे लोगों को मिलना चाहिए जिनके लिए उनकी प्लानिंग की गई है, इसको लेकर राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है.

प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे

कल्ला ने कहा कि संबंधित विभाग बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत आवंटित किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें. साथ ही इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों की पालना के साथ योजनाओं की क्रियान्विति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत सामुदायिक कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने मनरेगा के तहत प्रतिदिन मजदूरी में इजाफा करने के लिए निर्धारित कार्यों को संपादित करने के लिए श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.

वहीं उन्होंने बाड़मेर जिले में टीड्डी दलों की रोकथाम के लिए उच्च स्तर पर नियंत्रण गतिविधियां चलाने के अलावा आम जन में इसके प्रति जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विभिन्न ऋण योजनाओं के जरिए अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवा कर आत्मनिर्भर बनाएं.

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास की योजनाओं ,ऋण वितरण समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें-रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन

इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान ने कहा कि ऐसे प्रकरण जिनका राज्य स्तर पर समाधान किया जाना है उनके बारे में सूचना भिजवाई जाए, ताकि वे राज्य स्तर पर बाड़मेर जिले की पैरवी कर सकें. बैठक के दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि गण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 4:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details