बाड़मेर.किसानों ने एक सुर में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ कहा कि जब तक उनकी क्लेम राशि नहीं आएगी. तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे.
बता दें कि ये किसान बाड़मेर के अलग-अलग गांव से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे. इन किसानों का आरोप है कि जिले में साल 2017-18 ने 4 लाख किसानों को खरीफ फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम मिलना था. क्योंकि फसल बुवाई के बाद ही खराब हो गई थी. राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम किसानों के लिए प्रस्तावित किया गया था.