बाड़मेर.बैठक के दौरान सचिव वीणा प्रधान ने वर्तमान में चल रहे विकास कार्य के बारे में अलग-अलग विभागों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अकाल को लेकर गहलोत सरकार चिंतित है. उसी तरह गोवंश को बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास अधिकारियों को करनी चाहिए.
सचिव वीणा प्रधान ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों पर की चर्चा
राजस्थान में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब अधिकारियों को विकास कार्य को लेकर आमजन के काम जल्द से जल्द हो. इसके लिए प्रभारी सचिवों को जिलों में भेजना शुरू कर दिया है. प्रभारी सचिव बनने के बाद पहली बार वीणा प्रधान बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा सहित अन्य अधिकारियों संग बैठक की.
इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें और जिस तरीके से पानी को लेकर भी समस्या हो रही है. उसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारी पानी की समस्या को लेकर विशेष रूप से आवश्यक कदम उठाएं. साथ ही वीणा प्रधान ने बिजली से जुड़ी समस्याओं के बारे में विद्युत बोर्ड से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है कि वीणा प्रधान जिला कलेक्टर के रूप में बाड़मेर में काम कार्य कर चुकी हैं. लिहाजा वे जिले की स्थितियों के बारे में उनका अनुभव है. इसीलिए गहलोत सरकार ने वीणा प्रधान को बाड़मेर का प्रभारी सचिव बनाया है.