बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तान में इस समय पारा 41 डिग्री के पार कर चुका है. जबरदस्त तरीके से गर्मी अपनी तीखे तेवर दिखा रही है, लेकिन कोरोना वायरस को हराने के लिए राजस्थान कर्मवीर महिला पुलिसकर्मी से लेकर थानेदार तक अपना फर्ज अदा करते नजर आ रहे हैं.
किसी ने अपने बीबी-बच्चों को भेज दिया तो किसी ने अपना पूरा परिवार, जिससे की कोरोना से जंग लड़ा जा सके. महिला थानेदार भी करीब एक महीने से लगातार सड़कों पर गश्त करते हुए हर आने-जाने वाले की चेकिंग में लगी हैं.
वर्दी वालों की कोरोना से जंग यह भी पढ़ेंःकोरोना कहर के साथ-साथ रेगिस्तान में पानी को लेकर मचा हाहाकार...
महिला थानेदार बताती हैं कि 32 दिनों में अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली हूं. परिवार वाले गांव में हैं, बार-बार फोन करके जरूर कहते हैं कि अपना ख्याल रखना. लेकिन पहली बार सर्विस में इस तरीके कि देश सेवा करने का मौका मिला है. इस बात का हमें गर्व है. वहीं एक अन्य थानेदार ने बताया कि किस तरीके से पिछले 32 दिनों से लगातार इस भीषण तापमान में कोविड-19 की गाइड लाइन को लागू करवाने के लिए चौराहे पर खड़े रहकर फर्ज अदा कर रहे हैं. लेकिन ऐसे ही कई लोग आते हैं, जो बेवजह बहाना बनाते हैं. लेकिन हम पूरी शक्ति से उनके सामने पेश आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेरः हृदय रोगी युवक ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दवाइयां और राशन सामंग्री दिलवाने की मांग
एक थानेदार बताते हैं कि जब से ड्यूटी कर रहे हैं. तब से न जाने कितने लोग आए और गए. सभी लोग बहाना बनाकर निकलना चाहते हैं, लेकिन वो ये नहीं जानते कि वे हमारे साथ-साथ अपने आप को भी धोखा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की जो गाइड लाइन है, उसका पालन करना चाहिए. जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे.