राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश की कामना के लिए सुंधा माता पैदल जत्था गाजे-बाजे के साथ रवाना - Mali Society Sudesh Sewa Samiti

बाड़मेर के बालोतरा में माली समाज सुंदेशा सेवा समिति के तत्वावधान में नवम सुंधा माता पावन पद यात्रा सोमवार सुबह माली समाज भवन गांधीपुरा से ढोल नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ. समिति अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि डीजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु सुंधा माता के जयकारा लगाते हुए पैदल प्रस्थान किया.

sunda mata darshan, balotra, barmer news

By

Published : Jul 29, 2019, 4:56 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).छह दिवसीय पैदल यात्रा संघ असाड़ा, जागसा, पादरू, पऊं, बावतरा, मेगलवा, सियावट, भीनमाल, कारलू होते हुए तीन अगस्त को सुबह 10 बजे सुंधा पर्वत पहुंचेगा. जहां दर्शन पूजन कर क्षेत्र और प्रदेश के अमन चैन व बारिश की मंगल कामना की जाएगी.

पैदल यात्रियों का जगह-जगह पुष्प से स्वागत किया गया. यात्रा संघ को पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व सभापति महेश बी चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संघ के असाड़ा पहुंचने पर समाज सेवी सामाजिक संघटनों द्वारा संघ के सदस्यों का स्वागत किया गया.

बारिश की कामना के लिए सुंधा माता पैदल जत्था गाजे-बाजे के साथ रवाना

यह भी पढ़ेंः कोटा: बारिश का पानी घरों से निकला, अब राशन बहने से खाने-पीने का संकट

इस अवसर पर पार्षद चंपालाल सुदेशा, मानवेंद्र परिहार, श्रवण सुंदेशा, नैनाराम सुंदेशा, समाज सेवी श्याम सुंदेशा, सुजाराम गंगाणी, मोतीलाल सुंदेशा, लुणचंद सुंदेशा, महेंद्र पंवार, मंगलाराम टांक, मोहनलाल कच्छवाह, मोहनलाल चौहान, रावत माली, गौतम माली, डूंगरचंद पंवार, लूणाराम सुंदेशा, पंकज सुंदेशा, बाबूलाल सुंदेशा, जगदीश, गोविंद, माधुराम, मोतीलाल, मंगलाराम, माणकचंद, हड़मानाराम, दौलतराम, सीताराम, भरत, जगदीश, अशोक, ओमप्रकाश, तेजाराम, रामलाल सहित लोग उपस्थित रहे. सुंधा पर्वत पहुंचने पर भजन गायक छगन माली एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details