राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना के साथ पेयजल का संकट, लोगों ने कहा-कोरोना से तो नहीं पानी नहीं मिला तो मर जाएंगे - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में कोरोना के साथ ही पानी के संकट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लोगों का कहना है कि कोरोना से हम नहीं मरेंगे लेकिन पानी नहीं मिला तो मर जाएंगे.

water crisis in Barmer, Barmer news
बाड़मेर में कोरोना के साथ ही पानी के संकट

By

Published : May 18, 2021, 7:03 AM IST

बाड़मेर.जिले के 2000 से ज्यादा गांव कोरोना चपेट में आ गए हैं. प्रशासन की ओर से कई गांवों में जीरो मोबिलिटी लागू की गई है लेकिन इसके बाद सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि इन इलाकों में पीने के पानी को लेकर जंग शुरू हो गई है. क्योंकि जीरो मोबिलिटी इलाकों में पानी के टैंकर की सप्लाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना से तो हम नहीं मरेंगे लेकिन अगर पानी नहीं मिला तो जरूर मर जाएंगे.

बाड़मेर में कोरोना के साथ ही पानी के संकट

राजस्थान के बाड़मेर जिले की विशाला आगोर ग्राम पंचायत में 5 बड़े गांव आते हैं. जिसकी आबादी 2000 से ज्यादा है. इन गांवों में कोरोना इस कदर कहर बरपाया कि 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जिसके बाद उपखंड अधिकारी बाड़मेर में इस पूरी पंचायत में जीरो मोबिलिटी लागू कर दी. इसके बाद गांव वालों की नई आफत शुरू हो गई गांव में कोई पानी की टैंकर की सप्लाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर में चक्रवात तौकते को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीआरएफ को तैयार रहने को कहा

सरपंच दलपत सिंह के अनुसार गांव में पानी की सप्लाई राज वेस्ट की एयर वॉल ओर सोनड़ी तालाब से हुआ करती थी लेकिन तालाब पूरा सूख गया है. राज वेस्ट ने पानी की सप्लाई देना बंद कर दिया है. ऐसे में अब इंसानों के साथ-साथ मवेशियों की हालत बुरी है. इसके बारे में हमने कई बार प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन कोई भी व्यवस्था नहीं हुई. प्रशासन की ओर से 1-2 पानी के टैंकर भेजे जाते हैं, जो कि पर्याप्त मात्रा में नहीं है.

पानी की व्यवस्था करने की मांग

गांव वालों सरपंच का कहना है कि इस बारे में हम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासन के अधिकारियों और विधायक महोदय को बता दिया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में हम सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं कि पीने के पानी की व्यवस्था करवाएं. जिससे हम और हमारी मवेशियों की जान बच सके.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर

बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु का कहना है कि लगातार गांव में संक्रमण बढ़ रहा है. इसलिए जीरो मोबिलिटी लागू करके चेन को तोड़ा जा रहा है. साथ ही प्रशासन के कई अधिकारी लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जो भी समस्या आ रही है. उसका समाधान कर रहे हैं.

पानी की सप्लाई नहीं होने से सकट गहराया

यह कहानी सिर्फ विशाला ग्राम पंचायत आगोर की नहीं है. ऐसे हालात बाड़मेर जिले में दर्जनों गांव है, जहां पर जीरो मोबिलिटी के बाद पानी का नया संकट गहरा गया है क्योंकि इन इलाकों में कोई भी पानी की टैंक का सप्लाई करने वाला जा नहीं रहा है. ऐसे में पीने के पानी के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details