राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए बेटी पर बनाया राजीनामे का दबाव, पीड़िता ने ASP से लगाई न्याय की गुहार - दुष्कर्म में राजीनामा

बाड़मेर में एक विवाहिता के साथ दूर के रिश्तेदार के भाई ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन पीड़िता के पिता ने अपनी ही बेटी पर आरोपी को बचाने के लिए राजीनामे का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने एएसपी खीवसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

विवाहिता के साथ दुष्कर्म, rape with married women
आरोपी को बचाने के लिए पुत्री पर राजीनामे का दबाव

By

Published : Jun 23, 2020, 12:47 PM IST

बाड़मेर. जिले में 14 जून को विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जहां एक विवाहिता से उसके दूर के रिश्तेदार के भाई ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया. जिसके बाद वह वीडियो पीड़िता के पति को भेज दिया. इसके बाद पति जब विवाहिता को मायके से लेने गया तो उसके साथ मारपीट की. वहीं, दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के लिए पिता की ओर से विवाहित पुत्री पर राजीनामे का दबाव भी बनाया जाने लगा.

दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई एएसपी से न्याय की गुहार

पीड़िता ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़िता ने अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एएसपी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. पीड़िता ने अपने और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पढ़ेंःचूरूः मंत्री सुभाष गर्ग ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पीड़िता ने बताया कि 1 साल पहले उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद जब वह मायके गई तो दूर के रिश्ते के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया और उस वीडियो को मेरे पति को भेज दिया. जिसके बाद मेरे पति मुझे मायके से लेने आए तो उनके साथ उसने मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया, जिसमें आरोपी को सजा भी हुई है.

पढ़ेंः रिश्ता शर्मसारः ससुर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, दहेज के लिए मारपीट का भी आरोप

लेकिन अब उसे छुड़ाने के लिए पीड़िता के पिता की ओर से पीड़िता पर लगातार राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर वह पहले भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप चुकी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते वह फिर से अपने पति के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर एएसपी खीवसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही अपने और अपने पति के लिए सुरक्षा की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details