समदड़ी (बाड़मेर).समदड़ी कस्बे में हर गली मोहल्ले में धूमधाम से विराजित गणपति बप्पा को ऊट, गाड़ी और ट्रैक्टरों पर विराजित कर देव झुलनी एकादशी पर्व के शुभ मुहूर्त में धूमधाम से गाजे-बाजे और गुलाल की बौछारों के साथ बप्पा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
गणपति प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन वहीं गणपति भक्तगणों ने डीजे पर नाचते झूमते हुए गणपति भगवान की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. गणपति विसर्जन को लेकर सोमवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ जो बालोतरा बस स्टैंड से रवाना होकर गौर का चौक से बावडी चौक होते हुए लूनी नदी तट पहुंची.
पढ़ें- अलवर में पपला गुर्जर के नाम का 'आतंकी खेल' शुरू, अब ये बात आ रही सामने
गणपति विसर्जन को लेकर कस्बे में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. लूनी नदी में गणपति बप्पा के विसर्जन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं गणपति बप्पा की मंगल आरती और पूजा अर्चना कर मोदक और केले का भोग लगाकर बप्पा की प्रतिमा का लूनी नदी रपट किनारे गहरे खड्डे में गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणपति बप्पा के विसर्जन की एक झलक देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया.