राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीसरी लहर में मासूमों को बचाने के लिए ILI सर्वे शुरू - राजस्व मंत्री - Home ILI Survey

राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हुए घर घर आईएलआई सर्वे में 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों और बालकों को शामिल करने के महत्वपूर्ण निर्णय को धरातल पर लागू करने को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे.

Barmer Revenue Minister Harish Chaudhary
घर घर आईएलआई सर्वे

By

Published : May 23, 2021, 10:29 PM IST

बाड़मेर. राजस्व मंत्री ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरे कर तीसरी लहर से बचने के लिए चिकित्सा महकमे और ग्रामीण कोर कमेटियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू विधानसभा में सर्वे को गति देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बायतू की तीनों पंचायत समितियों में सर्वे को तत्काल रूप से शुरू करने के निर्देश दिए.

राजस्व मंत्री ने कहा कि बायतू के गिड़ा, पाटौदी और बायतू पंचायत समिति में चल रहे सर्वे में अब तीसरी लहर की सम्भावनाओ को देखते हुए बच्चों को भी शामिल करते हुए फिर से घर-घर सर्वे करवाने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री के निर्देश पर रविवार को बायतू विधानसभा क्षेत्र में सर्वे शुरू हो गया.

पढ़ें- राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक

बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल में देखी व्यवस्थाएं

रविवार को राजस्व मंत्री नाहटा अस्प्ताल पहुंचे. जहाँ पर पीएमओ बलराजसिंह पंवार से फेड बैक लेते हुए कोविड में व्यवस्थाओं पर बधाई देते हुए तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां करने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री ने नाहटा असप्ताल में बच्चों का कोविड वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details