बाड़मेर.जीतू खटीक मामले को तूल पकड़ता देख जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई भी गुरुवार की रात बाड़मेर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनसे समझाइश की और उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलवाया. वहीं, धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके साथ ही ग्रामीण थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की जा रही है.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी नवज्योति गोगाई ने कहा कि मृतक के परिजनों का रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करवा दिया गया है और मृतक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की बात कही हैं.