बाड़मेर.रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूर बीएसएफ गेट के सामने एक युवती के मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. युवती के आत्महत्या करने के एक दिन बाद युवती की शिनाख्त हुई, जिसके बाद कोतवाली थाने में पीड़िता के पिता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
युवती के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या के मामले में नया मोड़ पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ेंः 'बच्चों को बचाओ': भरतपुर में 1 साल में 114 नवजातों की मौत, कब सुधरेंगे हालात?
मामले की जांच कर रहे डीएसपी धन्ना पुरी गोस्वामी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बेटी शहर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी, वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. गुरुवार रात को वह कमरे में थी तब एक युवक कमरे में पहुंचा और जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर डरा धमकाकर के साथ दुष्कर्म किया इस घटना से आहत होकर युवती ने शुक्रवार शाम मालाणी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. शिनाख्त नहीं होने की वजह से पुलिस ने शव को राजकीय मोर्चरी में रखवाया था और शनिवार शाम को परिजनों के पहुंचने पर युवती की शिनाख्त की गई थी.