बाड़मेर. जिले के कोतवाली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पति ने बीवी के दोस्त का अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगी. इतना ही नहीं जब पति को उसकी पत्नी और दोस्त के अवैध रिश्तों की भनक पड़ी, तो पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोस्त का अपहरण कर उसकी जबरदस्त तरीके से पिटाई की. बाद में दोस्त के पिता से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी.
पुलिस के अनुसार धर्माराम की बीवी का मोहनराम से पिछले 2 सालों से दोस्ती थी और इसी को लेकर मोहनराम धर्माराम की बीवी से मिलने के लिए उसके घर आया था. जब इस बात की भनक उसके पति को मिली तो उसने एक घर के अंदर मोहनराम को बंद कर दिया और दूसरे घर के अंदर उसकी बीवी को बंद कर दिया. फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोहनराम के पिताजी से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी.
अपहरण करने वाले बदमाश गिरफ्तार पढ़ें-CM गहलोत का बड़ा फैसला : बिजली बिल पर किसानों को हर महीने 1 हजार रुपये का अनुदान देगी सरकार
जिसके बाद मोहनराम के पिता ने कोतवाली थाना को सारी बाते बताई, जिसके बाद पुलिस ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से दो लाख लेकर मोहनराम को छुड़वाने के लिए तय स्थान पर भेजा. वहीं पर पुलिस ने चारों तरफ सिविल ड्रेस में अपना चक्रव्यू रच दिया. फिरौती लेने के लिए धर्माराम और उसके साथी मोहन के पिता मगनाराम के पास जैसे ही पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और उसके बाद दो अन्य साथियों को भाग कर पकड़ लिया. कोतवाली पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है और इस मामले में मामला भी दर्ज कर दिया गया है. कोतवाली थानेदार उगमराज ने बताया कि अपहरण को लेकर धर्माराम और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.