बाड़मेर.पति की शादी से 1 दिन पहले जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची विवाहिता ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पति की शादी रुकवाने की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरी दास्तान बयां की. पीड़िता का आरोप है कि पति की दूसरी शादी की शिकायत को लेकर उसने चौहटन थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह पीड़िता को ही कोरोना का हवाला देकर थाने से भगा दिया.
पति 7 मई को करने वाला था दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार, एसपी ने दिए शादी रुकवाने के निर्देश - राजस्थान न्यूज
बाड़मेर में पति की शादी से 1 दिन पहले जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची विवाहिता ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पति की शादी रुकवाने की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना अधिकारी को तुरंत मामला दर्ज करने और शादी रुकवाने के निर्देश जारी दिए.
पीड़िता ने अपनी दास्तान बयां कर बताया कि 1 दिन बाद 7 मई को उसका पति बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा है. जबकि वह अपने पति के साथ ससुराल में रहना चाहती है. इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना अधिकारी को तुरंत मामला दर्ज करने और शादी रुकवाने के निर्देश जारी दिए.
दरअसल जिले के गडरा रोड थाना इलाके की रहने वाली एक महिला की शादी चौहटन थाना क्षेत्र इलाके में नामजद व्यक्ति के 2 वर्ष पहले हुई थी. वहीं बीते 2 महीनों से महिला अपने पीहर आई हुई थी. तभी अचानक पीछे से उसके पति ने दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी. जिसकी भनक पीड़िता को लगने पर चौहटन थाना पहुंची लेकिन पुलिस ने पीड़िता को कोरोना का हवाला देकर वहां से भगा दिया. जिसके बाद पीड़िता ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को अपनी पीड़ा बयां की इस पूरे मामले को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना अधिकारी को मुकदमा दर्ज कर शादी रुकवाने के निर्देश जारी किए.