राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मासूम बेटे के अंतिम संस्कार को लेकर मां-बाप आमने-सामने, जानिए पूरा मामला

बाड़मेर जिले में मंगलवार को बेटे के शव को लेकर माता-पिता आमने-सामने (Dispute between husband wife in Barmer) हो गए. पुलिस की समझाइश के बाद मां को शव सुपुर्द किया गया. जानिए क्या है पूरा मामला...

Barmer Latest News
Barmer Latest News

By

Published : Oct 12, 2022, 10:56 AM IST

बाड़मेर.जिलाबाड़मेर में मंगलवार को एक 8 साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मौत के बाद बच्चे के शव को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद (Dispute between husband wife over son dead body) हो गया. विवाद को देखते हुए पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जहां देर रात शव मां को सुपुर्द कर दिया गया. करीब 24 घंटे बाद बुधवार को मासूम का अंतिम संस्कार उसके ननिहाल में होगा.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिला अस्पताल में मंगलवार को एक 8 साल के बुखार पीड़ित बच्चे की मौत हो गई थी. शव ले जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच के विवाद को देखते हुए पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही दोनों पक्षों से समझाइश के प्रयास किए. काफी समझाइश के बाद पुलिस ने मंगलवार रात बच्चे की मां को शव सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- पति-पत्नी के झगड़े में खुद को आग लगाने वाले पति की एसएमएस में मौत

दरअसल, शिव निवासी गीता की शादी बाड़मेर शहर निवासी राणाराम के साथ करीब 9 साल पहले हुई थी. शादी के 3 साल बाद से ही दोनों के बीच में मनमुटाव हो गया. गीता उसके बाद से अपनी बेटे के साथ पीहर शिव में ही रह रही थी. 2 दिन पहले 8 साल के बेटे गणेश को बुखार आने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. मंगलवार को मासूम की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया. जोधपुर ले जाते समय रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया.

इसके बाद शव उठाने को लेकर पति-पत्नी आमने-सामने हो गए. बेटे की मौत के बाद मां गीता रोते हुए अपने बेटे का शव अपने साथ ले जाने की मांग करती रही, जबकि पिता राणाराम भी शव अपने घर ले जाना चाहते थे. गीता ने कहा कि मेरे बेटे का जन्म पीहर में हुआ और उसके पिता के साथ कभी नहीं रहा. अब बच्चे की मौत के बाद ससुराल वाले जबरदस्ती ले जाना चाहते हैं. कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर शव बच्चे की मां को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details