बाड़मेर. नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर 32 दिनों से देश के अन्नदाताओं के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों के साथ राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री व पूर्व सांसद हरीश चौधरी दूसरी बार धरने पर पहुंचे और कृषि कानूनों का विरोध जताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा.
दिल्ली में किसानों के बीच पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कहा- देश किसानों के साथ खड़ा है, मोदी सरकार जिद छोड़ो - किसान आंदोलन
नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर 32 दिनों से देश के अनदाताओं के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों के साथ राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री व पूर्व सांसद हरीश चौधरी दूसरी बार सभा में पहुंचे.
इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कानूनों के खिलाफ हर मोर्चे पर किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है. आज पूरा देश किसानों के साथ है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान हित में किसान विरोधी क़ानूनों को रद्द करने की मांग की.
पढ़ें:केंद्रीय कृषि कानून में कोई बाध्यता नहीं, जो व्यक्ति जिस सिस्टम को चाहे अपना सकता है : राठौड़
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई प्रदेशों के किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कानून, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020 का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों के किसान पिछले 44 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय रहते किसानों की मांगों को मानना ही होगा.