बाड़मेर. बाड़मेर जिले के सनावड़ा के पास एसयूवी और बोलेरो की भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिये ये लोग जा रहे थे. इसी दौरान यह सड़क हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार भंवरा राम की बारात लेकर परिवार और दूसरे रिश्तेदार तीन अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक की सनावड़ा के पास एसयूवी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बोलेरो में सवार लोग घायल हो गए.
बाड़मेर में सड़क दुर्घटना
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौत हो गई. आनन-फानन में बारात के दूसरे लोगों ने आसपास के लोगों को मदद से 10 घायलों को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें से चार गंभीर घायलों को रेफर किया गया है.
पढ़ें- Black Sunday For Alwar: अलवर में रविवार का दिन रहा हादसों के नाम, जिले में कई जगह हुईं घटनाएं
पुलिस के अनुसार सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया है. 2 लोगों के मरने की अभी तक पुष्टि हुई है. 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हेमाराम चौधरी पहुंचे अस्पताल वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी पहुंचे अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलने पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि मैंने घायलों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है. इसके अलावा चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में कुछ दिनों से लगातार सड़क हादसे मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में पुलिस को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.