बाड़मेर. बाड़मेर जिले में 2 दिन पहले हुई बस दुखान्तिका में अपनी जान पर खेलकर बस में फंसे लोगों को बचाने वाले 10 लोगों को सम्मानित किया गया. जिला मुख्यालय पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मारोह में जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शॉल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ 21 हजार रुपए प्रदान कर हौसला अफजाई की. लोगों को बचाने वाले चेनाराम, घीसूलाल, बाबूलाल, जुगताराम, डूंगराराम, भूरसिंह, रमेश, सुरेश, गौतम गहलोत और जनक गहलोत को सम्मानित किया गया.
जिले के पचपदरा में हुई बस दुखांतिका में अपनी जान पर खेलकर चेनाराम और उनकी टीम ने कई लोगों की जिंदगियों को बचाया था.खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर बस दुखान्तिका के इन मददगारों के कार्य की सराहना की है. सीएम गहलोत ने कहा कि इन मददगारों की बदौलत ही हादसे में जनहानि को कम हुई.