राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू, नियमित होगी मॉनिटरिंग - प्रवासी मजदूरों की नियमित मोनिटरिंग

केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद मजदूरों के अपने राज्य में आने का सिलसिला शुरु हो गया हैं. ऐसे में बाड़मेर जिला कलेक्टर ने इसको लेकर कई निर्देश दिए है. जहां कलेक्टर ने अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करने को कहा. वहीं प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद भी किया.

प्रवासी मजदूरों की नियमित मोनिटरिंग, Regular monitoring of migrant laborers
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू

By

Published : May 1, 2020, 6:02 PM IST

बाड़मेर.पूरे देश में पिछले एक महीने से लॉकडाउन हैं. ऐसे में इस लॉकडाउन के वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद से दूसरे राज्यो में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

बाड़मेर जिले के बाहर से आने वाले प्रवासियों को लेकर विभागीय अधिकारी और निगरानी दल नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में अन्य जिलों और प्रदेशों से लोगों का आना जारी हैं. इनको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्णतया सावधानी बरत रहा हैं.

बाड़मेर: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू, नियमित होगी मॉनिटरिंग

पढ़ेंः1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन

वहीं कलेक्टर ने अधिकारियों और लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है. प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद किया जा रहा हैं. जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि इसकी पालना करवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ग्राम निगरानी दलो को अधिक सकर्तता बरतने के लिए पाबंद किया गया है.

पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों और बीट कांस्टेबलों को सतर्क किया गया हैं. बाहर से आने वाले प्रवासियों की नियमानुसार स्क्रीनिंग कर संदेहास्पद व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर क्वॉरेंटाइन करने के निर्देष दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में प्रवासियों के आगमन के कारण कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जांच, बिना पंजीकरण के जिले में प्रवेश नहीं कर पाए. होम क्वॉरेंटाइन होने वाले व्यक्ति को समझाइश के जरिए निर्देशों की पालना करने के लिए जागरूक किया जाए.

पढ़ेंःSPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?

प्रवासियो के प्रति सतर्क एवं सजग रहें

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों की गंभीरता से पालना करते हुए बाहर से आने वाले प्रवासियों के प्रति सजग और सतर्क रहें. उनके मुताबिक इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच निर्धारित मानक दंड के अनुरूप हो. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details