राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भवानी सिंह को मरणोपरांत प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे डीजी होमगार्ड

बजरी माफिया से संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले भवानी सिंह को मरणोपरांत डीजी होमगार्ड प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा. होमगार्ड महानिदेशक राजीव दासोत उनके परिजनों को यह सम्मान सौंपेंगे.

Homeguard jawan bhawani singh honored, dg homeguard honored bhawani singh
होमगार्ड जवान भवानी सिंह को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा

By

Published : Sep 18, 2020, 9:48 PM IST

बाड़मेर. होमगार्ड महानिदेशक राजीव दासोत बाड़मेर बॉर्डर होमगार्ड के स्वयं सेवक भवानी सिंह को मरणोपरांत डीजी होमगार्ड प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे. उल्लेखनीय है कि भवानी सिंह खनन विभाग दौसा में सेवाएं दे रहे थे. भवानी सिंह बाड़मेर जिले के तामलोर निवासी थे जिन्होंने ड्यूटी के दौरान बजरी माफिया से संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.

होमगार्ड जवान भवानी सिंह को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा

डीजी दासोत ने बताया कि भवानी सिंह की इस वीरता, शौर्य, निष्ठा तथा कर्तव्य-परायणता को सादर नमन करते हुए होमगार्ड विभाग की ओर से मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया जाएगा.

पढ़ें- मानवेन्द्र सिंह ने CM गहलोत को लिखा पत्र, होमगार्ड जवान भवानी सिंह के लिए आर्थिक पैकेज की मांग

इसी के साथ ही उनके आश्रितों को विभागीय कल्याण कोष से 2 लाख रुपये व राज्य सरकार की तरफ से ड्यूटी का निर्वहन करते हुए मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान के रूप में 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. भवानी सिंह के एक आश्रित को होमगार्ड स्वयं सेवक के रूप में अनुकम्पात्मक नामांकन भी प्रदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details