राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में तेज रफ्तार कार ने मारी परिवार को टक्कर, महिला की मौत, तीन घायल - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

बाड़मेर जिले में तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे एक परिवार को (High speed car hit family in Barmer) टक्कर मार दी. घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है पीड़ित परिवार शिव विधायक के रिश्तेदार हैं.

High speed car hit family in Barmer,  Woman dies in car collision
तेज रफ्तार कार ने मारी परिवार को टक्कर.

By

Published : Aug 30, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:10 AM IST

बाड़मेर.जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत (High speed car hit family in Barmer) हो गई. जबकि पति, पत्नी व बेटा घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. गिराब थाने के हेड कांस्टेबल तेजाराम ने बताया कि सज्जन का पार निवासी एक परिवार के 4 सदस्य सड़क पर पैदल जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी.

इस हादसे में रहमत पत्नी शाहमीर खान की मौत हो गई. जबकि भाईखान पुत्र इद्रीश खान और उनकी पत्नी भागु और बेटा सत्तार घायल हो गए. जिन्हें बाड़मेर रेफर किया गया है. स्थानीय इलमदीन ने बताया कि मृतका और तीनों घायल शिव विधायक अमीन खान के भतीज और उनके परिवार के लोग हैं. यह 4 सदस्य पैदल जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार फॉर्चूनर कार ने टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलने पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान, शिव प्रधान महेंद्र जाणी समेत कई कांग्रेस के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी.

पढ़ेंः Road accident in Bharatpur: कार ने मारी टक्कर, चार युवक घायल, दो गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details